सात सुरो का बहता दरिया लिरिक्स|saat suron ka behta dariya hindi lyrics|

सात सुरो का बहता दरिया लिरिक्स|saat suron ka behta dariya hindi lyrics|-

सात सुरो का बहता दरिया तेरे नाम,
हर सुर में है रंग झनकता तेरे नाम

जितने ख़्वाब ख़ुदा ने मेरे नाम लिखे,
उन ख़्वाबों का रेशा रेशा तेरे नाम,
सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम

तेरे बिना जो उम्र बिताई बीत गई,
अब इस उम्र का बाक़ी हिस्सा तेरे नाम,
सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम

जंगल जंगल उड़ने वाले सब मौसम,
और हवा का सर्द दुपट्टा तेरे नाम,
सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम

सात सुरो का बहता दरिया तेरे नाम,
हर सुर में है रंग झनकता तेरे नाम

 
(गायक-कीर्तिदन गड़वी)


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ