सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी लिरिक्स | saj dhaj kar jis din mot ki shahajadi aayegi lyrics

सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी लिरिक्स | saj dhaj kar jis din mot ki shahajadi aayegi lyrics-

सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी।


छोटो सा तू, कितने बड़े अरमान तेरे,

मिट्टी का तु, सोने के सब सामन हैं तेरे।

मिट्टी की काया मिट्टी में जिस दिन समाएगी,

ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी....


पंछी है पर, पंछी पिंजरा खोल के उड़ जा

माया मो के सारे बंधन टॉर के उड़ जा

दिल की हर धड़कन में जिस दिन मौत गुनगुनाएगी

ना सोना काम आएगा, ना चाँदी आएगी....


अच्छे किए करम जो तुमने  पाया मानुष तन

पाप में क्यों भटका है रे पापी तेरा मान

पाप की नया तुमको इक दिन डुबाएगी

ना सोना काम आएगा, ना चाँदी आएगी....


धन दौलत से इक दिन तेरा खाली होगा हाथ

अंत समय फिर प्रभु का एक भजन चलेगा साथ

सतगुरुओं की तब वाणी तुम्हे याद आएगी

ना सोना काम आएगा, ना चाँदी आएगी....


सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी,

ना सोना काम आएगा, ना चांदी आएगी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ