तेरे जैसा रामभक्त कोई हुआ न होगा मतवाला ।।हनुमान भजन।।

 ॥ भजन ॥

[तर्ज चाँदी की दीवार न तोड़ी..]

तेरे जैसा रामभक्त कोई हुआ न होगा मतवाला ।

एक जरा सी बात पर तूने सीना फाड़ दिखा डाला ।।टेर ॥

Mcbmusic

आज अवध की शोभा लगती, स्वर्गलोक से भी प्यारी ।

चौदह वर्षों बाद राम की, राजतिलक की तैयारी ।

हनुमत के दिल की मत पूछो, झूम रहा है मतवाला ।

।।एक जरा सी बात...१।।

हुआ राम दरबार सभा में, बहुत से राजा थे आए ।

ले उपहार सभा में पहुंचे, भर-भर थाल सजा लाए ।

लंकापति ने भेंट में दी, रत्नजड़ित सुन्दर माला ।

।।एक जरा सी बात...२।।

हनुमान भजन लिरिक्स

रत्नजड़ित सुन्दर माला वो, चमक रही थी अति भारी ।

प्रभु रामजी ने खुश होकर के, सीताजी को दे डाली ।

माला दी हनुमत को सिया ने, इसको पहन मेरे लाला ।

।।एक जरा सी बात...३।।

माला हाथ में लेकर हनुमत, घुमा-फिरा कर देख रहे ।

खाली चमक-दमक देखी तो, तोड़-तोड़कर फेंक रहे ।

लंकापति मन में पछताया, पड़ा है बन्दर से पाला ।

।। एक जरा सी बात...४।।

Tere jesa ram bhakat koi hua na hoga bhajan

लंकापति का धीरज छूटा, क्रोध की भड़क उठी ज्वाला ।

भरी सभा में बोल उठा, क्या पागल हो अंजनी लाला ।

माला को तोड़ा तुमने क्यों, गाछ का फल है समझ डाला ।

।। एक जरा सी बात...५।।

लंकापति से हनुमत बोले, मुझे है क्या माला से काम ।

मेरे काम की चीज वही है, जिसमें बसते मेरे राम ।

राम नजर नहीं आया इसमें, यूँ बोला बजरंग बाला ।

।।एक जरा सी बात...६।।

Hanuman bhajan lyrics

इतनी बात सुनी हनुमत की, बोल उठा लंकावाला ।

तेरे में क्या राम बसे हैं, भरी सभा में कह डाला ।

फाड़ के सीना हनुमत ने, सियाराम का दरस करा डाला ।

।। एक जरा सी बात...७।।

हनुमत के हृदय में देखी, राम की वो प्यारी मूरत ।

उस घड़ी लंका के राजा की, देखने लायक थी सूरत ।

भरी सभा यूँ गूंज उठी, जय हो, जय हो अंजनी लाला ।

।। एक जरा सी बात...८।।

एमसीबी म्यूजिक

राम लगन देखी हनुमत की, सभी देवता हरषाए ।

राम के इतने प्यारे हो तुम, भक्त शिरोमणि कहलाये ।

पुष्पों की वर्षा करते, ब्रह्मा, विष्णु, डमरु वाला ।

।।एक जरा सी बात...९।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ