विनती तू सुनले मेरी दरश देखा दे भजन लिरिक्स || vinti tu sunle meri darsh dikha de bhajan lyrics

विनती तू सुनले मेरी दरश देखा दे भजन लिरिक्स || vinti tu sunle meri darsh dikha de bhajan lyrics -


(शिवजी का भजन)

(तर्ज- अरे द्वारपालों कन्हैया से कहदो)

विनती तू सुनले मेरी दरश देखा दे।
आया तेरे द्वार सवेरे सवेरे।।

नाग गले मे सोहे सिर गंग धारा ,
डमरू का डम डम और नृत्य प्यारा।
हम है तुम्हारे तुम्हारे तुम हो हमारे।।
आया तेरे द्वार सवेरे सवेरे....।।टेर।।

विनती तू सुनले मेरी दरश देखा दे।
आया तेरे द्वार सवेरे सवेरे।।

भूतो के स्वामी , अन्तर्यामी....,
शरण मे ले लो , महाप्रभु ज्ञानी।
प्यासा हु तेरा भगवन प्यास बुझा दे रे।।
आया तेरे द्वार सवेरे सवेरे....।।टेर।।

विनती तू सुनले मेरी दरश देखा दे।
आया तेरे द्वार सवेरे सवेरे।।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ