बजरंग बली मेरी नाव चली ।।हनुमान भजन।।

॥ भजन ॥

बजरंग बली मेरी नाव चली

जरा बल्ली कृपा की लगा देना ।

मुझे रोग ने शोक ने घेर लिया

मेरे ताप को नाथ मिटा देना ।।टेर ।।

Shrihanuman Bhajan


बेशर्म विमुख निज कर्म से हूं चित से मेरा दोष भुला देना ।। मैं दास तो आपका जन्म से हूं बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ।


।। बजरंग बली मेरी नाव चली....।।

दुर्बल हूं गरीब हूं दीन हूं मैं नित कर्म क्रिया मति हीन हूं मैं ।

बलवीर तेरे आधीन हूं मैं मेरी बिगड़ी हुई को बना देना ॥

।। बजरंग बली मेरी नाव चली.....।।

Mcbmusic


बल दे के मुझे निर्भय कर दो यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो ।

मेरे जीवन को सुखमय कर दो संजीवनी लाय पिला देना ॥

।। बजरंग बली मेरी नाव चली.....।।

करुणा निधि आपका नाम भी है शरणागत राधेश्याम भी है ।

इसके अतिरिक्त ये काम भी है श्रीराम से मोहे मिला देना ॥

।। बजरंग बली मेरी नाव चली....।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ