राम कहानी सुनो रे राम कहानी।।भजन।।

[तर्ज पुरवा सुहानी आई रे]

राम कहानी सुनो रेऽऽऽ राम कहानी,

कहत सुनत आवेऽऽऽ अँखियों में पानी ।

श्रीराम जय राम जय-जय राम || टेर ॥

दशरथ के राज दुलारे, कौशल्या की आँख के तारे ।

गये सूर्यवंश के सूरज, गये रघुकुल के उजियारे ।

राजीव नयन बोलेऽऽऽ, मधुभरी वाणी ।

।।राम कहानी सुनो रे....।।

शिव-धनुष भंग प्रभु करके, ले आये सीता वर के ।

घर त्याग भये बनवासी, पिता की आज्ञा सिर धर के।

लखन-सिया के संगऽऽऽ, छोड़ी राजधानी ।

।।राम कहानी सुनो रे....।।

छल भेष भिक्षु का धर के, भिक्षा का आग्रह करके ।

उस जनकसुता सीता को, छल-कपट से ले गया हर के ।

बड़ा दुःख पाईऽऽऽ, राजा राम जी की रानी ।

।।राम कहानी सुनो रे....।।

Mcbmusic


श्रीराम ने मोहे पठायो, मैं रामदूत बन आयो ।

सीता माँ की सेवा में, रघुवर को सन्देशो ल्यायो ।

और संग लायोऽऽऽ, प्रभु मुद्रिका निशानी ।

।। राम कहानी सुनो रे.....।।

श्रीराम जयराम जय-जय राम, श्रीराम जयराम जय-जय राम।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ